उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विद्युत पोल से चिंगारी गिरने से गरीब की झोपड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गरीव की झोपडी जलकर राख हो गई जिससे उसका बुरा हाल है।
शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के कछला चैकी अंर्तगत ग्राम पंचायत सराय स्वाले निवासी छत्रपाल पुत्र ठाकुरी के घर के पास लगे विद्युत पोल से उठी चिंगारी उनकी झोपड़ी के ऊपर गिर गई जिससे झोपड़ी में आग लगने लगी । झोपड़ी में आग लगी देख अफरा-तफरी मच गई । आग लगी देख ग्रामीण व परिजन आग को बुझाने लगे लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ग्रामीणो की कोशिश के बाबजूद भी आग बुझ न पायी। गरीब किसान की झोपड़ी व उसमें रखा सामान देखते ही देखते जलकर राख में तब्दील हो गया । झोपडी में आग लगने से किसान का हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से गरीब किसान को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।