Uncategorized

गैस सिलेंडर से निकली आग ने तबाह किया एक परिवार, खुले आसमान के नीचे आया

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरारा पुख्ता में बुधवार की दोपहर खाना बनाते वक्त गैस लीक हो जाने के कारण झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर आग से तबाह होकर राख के ढेर में बदल गया जिससे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। आग से परिजन जैसे-तैसे बच कर बाहर निकल सके।

कोतवाली क्षेत्र के खजुरारा पुख्ता निवासी राजकुमार कश्यप पुत्र हरिराम के बेटे की बहू दोपहर में गैस सिलेन्डर पर खाना बना रही थी इसी दौरान अचानक रेग्यूलेटर में से आग निकलने लगी। गैस सिलेंडर में आग लगी देख परिजनों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ तो नही पाई लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग का विकराल रूप देख परिजनों ने झोपड़ी से बाहर निकल कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। झोपड़ी में आग लगी देख ग्रामीण मौके पर पहुंचं गए और झोपड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन देखते ही देखते आग से झोपड़ी व उसमें रखी नकदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। राजकुमार कश्यप ने बताया कि आग से उसकी झोपड़ी में रखी पचास हजार रुपये की नकदी, पांच कुंटल धान, दस कुंटल गेंहू, तीन कुंटल सरसों के साथ अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस आगजनी में उसका एक लाख रुपया से अधिक का नुकसान हो गया है। हादसे के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की पुरजोर मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!