बिल्सी

हाइवे पर चलती कार में लगी आग, बाल – बाल बचे कार सवार

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। बिजनौर.बदायूं हाइवे के सतेती चैराहें के समीप एक चलती कार में बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। कार में सवार दो लोग समय रहते बाहर निकल आए जिससे वह किसी हादसे का शिकार होने से बाल – बाल बच गए जबकि कार जल कर राख हो गयी।

नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी एवं कॉसमेटिक सामग्री के विक्रेता अजीत कुमार वार्ष्णेय पुत्र सत्यनारायन बीती शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने नौकर आदिल के साथ दुकान का सामान खरीदने के लिए बदायूं जा रहे थे। जैसे ही उनकरी कार बिजनौर.बदायूं हाइवे स्थित सतेती चौराहा से आगे बढ़ी तो उनकी चलती हुई कार बदबू के साथ कुछ आग की चिंगारी निकलने लगी। कार चला रहे अजीत कुमार कुछ समक्ष पाते कि आग ने भंयकर रुप धारण कर लिया। कार में आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग बुझते न देख पुलिस ने कार सवार मालिक और नौकर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार आग से पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई। कार में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!