बिल्सी,(बदायूं)। नगर के मुख्य बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी अमित वार्ष्णेय के घर के बाहर खड़ी एक कार में बीती बुधवार की रात करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग लग गई। जिससे कार आग की तेज लपटों के साथ धीरे.धीरे राख के ढेर में बदल गई।
सर्राफा व्यवसायी अमित वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती बुधवार की रात करीब उनकी टाटा जेस्ट कार घर के बगल में खड़ी हुई थी। जैसे ही कार में आग लगी तो उसका शायरन बच गया। जब तक वह दरबाजा खोल कर बाहर आए तब तक कार तेज लपटों के साथ आधी से ज्यादा आग में जल चुकी थी। उन्होने तुंरत फायर बिग्रेड गाड़ी को बुलाने के लिए कॉल की। लेकिन किसी ने उनकी कॉल को नहीं उठाया और देखते.देखते कार पूरी तरह से आग में जल गई। उनका मानना है कि कार में किसी ने जानबूझ कर आग लगाई है। उन्होने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस जांच करने में जुट गई है।