जनपद बदायूं

गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ राख, गृहस्वामिनी झुलसी

कुंवरगांव,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव निनमा में घर में खाना बनाते समय सिलेंडर मे लग गई। आग की चपेट में आकर महिला झुलस गई और पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया।

घटना बुधवार  दोपहर की है जहां मोतीलाल की पत्नी सर्वेश कुमारी घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गई। खाना बना रही सर्वेश कुमारी ने आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह आग तो नही बुझा सकी और बुरी तरह से झुलस गई। झुलसी महिला की चीख पुकार पर ग्रामीणों भीड़ इकट्ठी हो गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सिलेंडर में आग लगते ही गांव में अफरा.तफरी मच गई जिसको लेकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । जब तक घर में काफी सामान जलकर राख हो गया। गांव वालों ने किसी तरह पानी, रेत डालकर आग पर काबू पाया ।आग से जलकर घायल हुईं मोतीलाल पत्नी सर्वेश कुमारी का चेहरा झुलस गया पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है गांव में ही किसी डॉक्टर से इलाज चल रहा है आग लगने से घर का बहुत सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!