उझानी, (बदायूं)। नगर के बाइपास पर बने भव्य मां संतोषी कृपा मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे साथ ही देवी देवताओं का भव्य दरबार और श्रंगार होगा और ईत्र वर्षा, फूलों की होली खेली जाएगी। इस दौरान भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया और श्याम बाबा का संकीर्तन आयोजित किया जाएगा।
मंदिर के संस्थापक संजय मित्तल ने बताया कि मां संतोषी कृपा मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर सुबह मां संतोषी के अलावा देवी देवताओं की पूजा अर्चन की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना के बाद हवन आयोजित होगा जिसमें मौजूद भक्त पूर्णाहूति प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि शाम के वक्त मां संतोषी एवं श्याम बाबा का संकीर्तन आहूत होगा।