अपराधबरेली

पहले प्रेम विवाह अब मौत की सजा, पिता ने पति समेत चार पर कराया दहेज हत्या का केस दर्ज

बरेली। प्रेम विवाह करने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका अपने घर में संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरेली के अग्रसेन नगर में रहने वाले लेखपाल हरीश कुमार की बेटी प्रिया गंगवार ने एक साल पहले अपने परिजनों की सहमति से पवन बिहार के गणेशपुरम निवासी शिवांशु रस्तोगी से शादी की थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और दहेज में 10 लाख रुपया की नकदी एवं कार लाने के लिए उस पर दबाब बनाया जाता था। मायके पक्ष का आरोप है कि प्रिया की उसके ससुराली पिटाई तक करते थे। शनिवार की रात प्रिया संदिग्धावस्था में अपने घर के कमरें फांसी के फंदे पर झूलती मिली। पिता हरीश कुमार का कहना हैं कि उसके दमाद का फोन आया और घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह उसे अस्पताल ले जा रहा है आप भी वही आ जाओ।

पिता हरीश का कहना हैं कि जब वह अस्पताल पहुंचे तब प्रिया की मौत हो चुकी थी। पिता इसके बाद थाना बारादरी पहुंचे और पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने पति शिवांशु, सास अंजली, देवर वरुण रस्तोगी, ससुर संदीप रस्तोगी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता का कहना हैं कि उनकी बेटी ने व्हाटसएप कॉल पर उनसे कहा कि वह उसे ससुराल से ले जाए नही तो वह लोग उसे मार देंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!