उझानी

सावन के पहले रविवार को शिव भक्तों की आस्था से सरोबर रहे गंगा घाट, गंगाजल लेकर निकले कांबड़ियां

उझानी,(बदायूं)। सावन के पहले रविवार को बड़ी संख्या में गंगाजल भरने बड़ी संख्या में शिव भक्त कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचे। शिव भक्तों ने हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान कर घाटों को आस्था से सराबोर कर दिया। शिव भक्तों ने गंगा स्नान के उपरांत काबंड की पूजा अर्चना की और गंगा जल भर कर नाचते गाते अपने गंतव्य की ओर चल पड़े।

दो साल के बाद शुरू हुई काबंड यात्रा से शिव भक्तों जोश हाई है और शिव भक्त अपने आराध्य महादेव के जलाभिषेक के लिए शनिवार से ही कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचना शुरू हो गए थे। सावन के पहले रविवार को गंगा तट पर शिव भक्तों ने तड़के हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई और उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। रविवार को गंगा स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा जिससे गंगा घाट आस्था से सराबोर दिखे। शिव भक्तों ने गंगा स्नान के बाद अपनी कांबड़ सजाई और फिर पूजा अर्चना कर गंगा जल भर कर टोलियों के साथ नाचते गाते अपने गंतव्य की ओर चल पड़े। बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, रामपुर, शाहजहांपुर समेत अन्य जनपदों के शिव भक्त गंगाजल लेने मां भागीरथी के तट पर पहुंचे हैं। काबंड़ यात्रा शुरू होने के चलते बरेली मथुरा हाइवे भगवान शंकर के भजनों और जयकारों से गुंजायमान रहा।
काबंड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन रहा सजग
कावडिय़ों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इसके अलावा भारी मात्रा में पीएसी भी तैनात की गई है। गंगाघाटों पर गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एंबुलेंस, दमकल टीम भी लगाई गई हैं। कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर में भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। डीएम व एसएसपी समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा कमिश्नर सेल्वा जे कुमारी ने भी शनिवार को कछला गंगाघाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर ने जिले के सभी अधिकारियों से कांवड़ यात्रा के दौरान सारी व्यवस्थाएं चाक चौंबद रखने को कहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!