उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव वनगवां में आज सुबह खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से निकली चिंगारी ने एक किसान की मेहनत की कमाई को पल भर में जला कर राख कर दिया। खेत स्वामी ने पांच बीधा गंेहू की फसल काट कर उसे निकालने के लिए एक स्थान पर एकत्र किया मगर बिजली की चिंगारी ने उसे जला कर नष्ट कर दिया। आग से जल कर फसल नष्ट होने पर किसान और उसके परिवार को परेशानी में खड़ा कर दिया है।
गांव वनगवां निवासी कुंवरपाल सिंह चौहान ने अपने खेत में खड़ी पांच बीधा फसल को काट कर उसका लाक एक स्थान पर एकत्र कर दिया था ताकि उसे निकलवाया जा सके। बताते हैं कि मशीन वाले ने शाम को लाक से गेंहू निकालने की बात की तब किसान कुंवारपाल गेंहू का लाक खेत मंे छोड़ कर घर चले गए। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन में तेज हवाओं के कारण टकराव हो गया जिससे उसमें से निकली चिंगारी खेत में जा गिरी। बताते हैं कि चिंगारी से खेत में बाकी रह जाने वाली कुरी में आग लग गई जो पांच बीधा गेंहू के लाक तक पहुंच गई जिससे देखते ही देखते पांच बीधा फसल आग से जल नष्ट हो गई।
बताते हैं कि गेंहू के लाक में आग लगने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए खेत स्वामी को सूचना दी लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। किसान कुंवरपाल सिंह चौहान ने बताया कि अगर उनकी फसल से गेंहू निकल जाता तो शायद यह हादसा उन्हें नही देखना पड़ता। गनीमत रही कि आसपास अन्य किसी की फसल नही रखी थी अन्यथा वह भी आगजनी का शिकार हो जाती। ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।