बदायूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में जनपद से पांच बार विधायक रहे हिंदूवादी नेता रामसेवक सिंह को प्रदेश की जॉइनिंग कमेटी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में जनपद से पांच बार विधायक रहे हिंदूवादी नेता रामसेवक सिंह को पार्टी में पुनः मुख्यधारा में जोड़ लिया है जो विगत वर्षों से मुख्यधारा से अलग थे। लखनऊ में भाजपा कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पूर्व विधायक रामसेवक सिंह को शाल ओढ़ाकर पार्टी का चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी, गोविंद नारायण शुक्ल, दयाशंकर सिंह, सहित प्रदेश के सभी गणमान्य प्रतिष्ठित पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री सिंह के भाजपा शामिल होने पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जनपद में भाजपा और मजबूती से उभर सकेगी।