उझानी

बदायूं में पांच सहायक नदी सूखी, गंगा के पवित्र जल कर सहेजने की जरूरत: अतर सिंह

उझानी,(बदायूं)। गंगा समग्र एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में आज विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी में गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अशोक तोमर ने विचार गोष्ठी के विषय पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से नदियों की अविरलता, जल संरक्षण पर भाषण के लिए आमंत्रित किया, साथ ही कहा कि जल जीवन के लिये आवश्यक है नदियों की अविरलता बनाये रखने के लिए प्रयास करने होंगे। कालेज के प्रधानाचार्य अतर सिंह यादव ने गंगा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। गंगा समग्र के जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए घटते भूगर्भीय जल स्तर, जल के अत्याधिक दोहन, और जल के प्रदूषण पर वैज्ञानिक पक्ष रखा साथ ही समझाया कि बदायूँ में बहने वाली गंगा की पांच सहायक नदियों आज खत्म हो गयी है या उनके स्थान पर सिर्फ नाले का पानी बहता है गंगा में स्वयं का जल सिर्फ 10 प्रतिशत होता था जबकि 90 प्रतिशत जल सहायक नदियों से आता था। उन्होंने कहा कि अब 90 प्रतिशत जल की स्त्रोत नदियां अब जलविहीन है। पवन, अनिरुद्ध सिंह, प्रदुम्न सिंह ने संगोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए तथ्यों सहित बहुत अच्छी जानकारी दी, जिन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही कालेज के सहप्रवंधक शैलेन्द्र यादव, नमामी गंगे के ब्लाक कॉर्डिनेटर प्रसून सक्सेना, दीक्षा मथुरिया, सुधीर यादव, जीबी गुप्ता, हरिभगवान शर्मा, अमन सागर, निशा, नाजिया आदि उपस्थित रहे। संचानल शैलेंद्र सिंह यादव ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!