उझानी

दशहरा पर गंगा स्नान करने उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर गंगे से गुंजायमान रहे गंगा घाट

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। श्री गंगा अवतरण दिवस पर मनाए जाने वाले गंगा दशहरा पर्व पर गुरूवार को कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगा कर दशहरा का पुण्यलाभ प्राप्त किया वही मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण करा कर सबके कल्याण की कामना की।

जेष्ठय मास की दशमी पर मनाए जाने वाले गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान का पुण्यलाभ प्राप्त करने के लिए बीती रात से ही श्रद्धालुओं का कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचना शुरू हो गया था। रात भर भजन कीर्तना कर श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आराधना की और तड़के ब्रह्म मूहुर्त में मां गंगा की पूजा स्तुति करने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा के जल में उतर कर आस्था की डुबकी लगा कर स्नान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान कर दिया। सुबह से गंगा स्नान का जो सिलसिला शुरू वह देर शाम तक जारी रहा और अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दशहरा पर्व का पुण्यलाभ प्राप्त किया है। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं ने गंगा तट पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर स्वयं के लिए एवं समस्त जन समुदाय के लिए कल्याण की कामनाएं की। इस दौरान अनेको श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर भगवान सत्यनारायण की कथाओं एवं हवन व यज्ञ का आयोजन भी कराया और समापन पर प्रसाद का वितरण भी किया। यहां बता दें कि जेष्ठय माह की दशमी को राजा भागीरथी ने अपने पुरखों को तारने के लिए मां गंगा को भगवान शिव के माध्यम से पृथ्वी पर लाए थे जिसके चलते आज का दिन गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता हैे। मान्यता है कि गंगा दशहरा पर स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। गंगा स्नान के बाद महिला श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के लिए खरीददारी भी की। गंगा स्नान के दौरान उमड़े जन सैलाब को देखते हुए पुलिस ने हाइव को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था फिर भी कई बार जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई जिसे पुलिस ने दुरूस्त कर दिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस हाइवे से लेकर गंगा घाटों पर भ्रमण करती रही। शाम के वक्त घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!