जनपद बदायूं

पुष्प हमें जीवन में कई सीख देते हैं: डीएम

Up Namaste

बदायूं। ग्राम लोढा बहेड़ी में स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में पुष्प उत्सव का आयोजन किया गया। इस भव्य पुष्पोत्सव की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन ने पुष्पोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

डीएम ने इन फूलों के सौंदर्य को अद्वितीय बताया और कहा कि समय≤ पर यदि इस तरह के आयोजन विद्यालय में होंगे तो बच्चों का ज्ञानार्जन विकसित होगा। वह पुष्पों की जातियों के विषय में और अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने इस अवसर पर एक प्यारा सा संदेश भी दिया-उन्होंने कहा कि फूल न सिर्फ देखने में सुंदर होते हैं बल्कि हमें जीवन में कई सीख भी देते हैं जैसे वह अपनी महक दूसरों तक पहुंचाते हैं वैसे ही मनुष्य को अपनी अच्छाई को दूसरे तक पहुंचानी चाहिए। उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए कुछ भी असंभव नही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और उसे पाने का भरसक प्रयास करो। विद्यालय परिसर में अनेक फूल जैसे मैं प्रिमुला, फ्लेक्स प्लांट, वर्षेना, प्लूमेरिया, साथ पैंसी, कैलेंडर डेजी-डेजी, जोसथोरिंग, डहलिया सल्विया, आदि अनेक किस्म के फूलों के पौधे थे जिसका मुख्य आकर्षण था। कैलेंडुला-जो देखने में वाट हलब और अंड के रूप में था। लोगों ने इस उत्सव का खूब लुत्फ उठाया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!