उझानीजनपद बदायूं

बापू आशाराम के अनुनाईयों ने अक्षय तृतीया पर राहगीरों को बांटा मीठा शरबत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बापू आशाराम के अनुनाईयों ने अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में शुक्रवार की दोपहर रेलवे स्टेशन रोड पर राहगीरों में मीठा शरबत बांट कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

बापू के अनुनाईयों ने स्टेशन रोड पर एक शिविर लगा कर लोगों में मीठा शरबत बांटा। इस अवसर पर आश्रम संचालक चुन्नीलाल ने कहा कि भीषण गर्मी में पेयजल से लोगों की सेवा करना ईश्वरीय सेवा के बराबर होती है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को अक्षय तृतीया का महत्व भी बताया। इस अवसर पर आजाद गिहार समेत तमाम साधक मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!