उत्तर प्रदेश

विभिन्न जनपदों के 14 सेतुओं के निर्माण कार्यो हेतु प्रदेश सरकार ने 16 करोड़ से अधिक की धनराशि की आबंटित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य योजना ;सामान्यद्ध के अंतर्गत विभिन्न जनपदों के लोक निर्माण विभाग अंश के 14 सेतुओ के चालू कार्यों हेतु रु. 16 करोड़ 15 लाख 26 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग अंश का रु. 149 करोड़ 97 लाख 18 हजार का पूर्व में आवंटन किया जा चुका है। इन परियोजनाओं की कुल लागत रु. 263 करोड़ 39 लाख 17 हजार है । यह परियोजनाएं जनपद सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, पीलीभीत व बदायूं में चल रही हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवमुक्त की जाने वाली धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक ध् विशिष्टयों के अनुरूप ही व्यय की जाए साथ ही इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!