जनपद बदायूं

प्रदेश में पहली बार बदायूं में हुआ स्वर्ण प्राशन का अभिनव प्रयोग

Up Namaste

बदायूं। अति कुपोषित बच्चों का हुआ स्वर्णप्राशन बाल विकास परियोजना समरेर क्षेत्र के कुल 198 अति कुपोषित बच्चों के स्वस्थ्य परीक्षण कार्यक्रम ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें सभी बच्चों का आयुष की पद्धति से स्वाथ्य परीक्षण करवाया गया। जिलाधिकारी की प्रेरणा व मुख्य विकास अधिकारी के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूँ के समरेर ब्लॉक में यह अपनी तरह का अलग अभिनव नवप्रयोग हुआ, जिसमें 171 बच्चों को एक साथ स्वर्णप्राशन महायोग जो कि माह में एक बार पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र में दिया जाता है।

शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह के कर कमलों से ब्लॉक समरेर प्रांगण में बच्चों को इस स्वर्ण प्राशन कराकर शुभारंभ किया। अति विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा भी बच्चों को अपने कर कमलों से स्वर्ण प्राशन कराया गया। कार्यक्रम में समस्त उपस्थित बच्चों को आयुर्वेदिकघृत का वितरण किया गया। यह पुराने जमाने की आयुर्वेदिक पद्धति की वैक्सीन है, जो बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है। दातागंज विधायक ने कहा कि स्वर्णप्राश कार्यक्रम प्रदेश का यह पहला और अनोखा है। उन्होंने कहा कि जनता को इस कार्यक्रम का लाभ अवश्य मिलेगा। जो छोटे-छोटे बच्चे अक्सर बीमारियों में ग्रस्त रहते हैं यह अवसर उनके लिए काफी लाभकारी होगा। शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भांति इस कार्यक्रम का लाभ सभी तक पहुंचेगा। यह कार्यक्रम प्रतिमाह आयोजित किया जाएगा इसलिए सभी लोग अपने नवजात बच्चों का स्वर्णप्राश अवश्य कराएं। इसके प्रयोग से बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। बीमारियों से लड़ने में यह स्वर्णकार साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी की समस्या एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ जनता तक सीधे पहुंच रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!