जनपद बदायूं

स्वास्थ्य आरोग्य मेले का पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने फीता काटकर कराया शुभारंभ

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित स्वास्थ्य आरोग्य मेले में लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया।

विकासखंड परिसर में स्वास्थ्य आरोग्य मेले का उदघाटन करने के बाद अपने संबोधन में श्री शाक्य ने कहा कि मोदी योगी सरकार में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पूर्व विधायक श्री शाक्य ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की नीति से जनता बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि मोदी व योगी सरकार की महत्वाकांक्षा है कि समाज के प्रत्येक तबके को स्वास्थ्य लाभ मिले। इसी के चलते प्रत्येक गरीब को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा रहा है। पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी साधूवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले का मकसद सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करना है। इस मौके पर दुर्गेश वाष्र्णेय, सीडीओ ऋषिराज, सीएमओ प्रदीप वाष्र्णेय, हरिओम पाराशरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक, ब्लाक प्रमुख आसफपुर ओम कृष्ण, शिवम शंखधार, सरिता, संगीता रस्तोगी, सविता शर्मा, सीएचसी प्रभारी डा. रोहित कुमार, कौशल शर्मा, धीरेन्द्र मिश्रा, लखन शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!