जनपद बदायूं

पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने दिया 49 दिन से धरने पर बैठे रिटायर्ड मिल कर्मियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन

बदायूं। दि किसान सहकारी चीनी मिलशेखुपुर के रिटायर्ड कर्मचारियों को पी. एफ. ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण.प्रतिधारण भत्ता एवम अन्य देयकों की सम्पूर्ण धनराशि के अविलम्ब भुगतान कराने की मांगों को लेकर पिछले 49 दिन से चीनी मिल के कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। आज समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व दि किसान सहकारी चीनी मिल के निवर्तमान चेयरमैन बलवीर सिंह यादव उनके धरने में सम्मिलित हुए व उनकी समस्याओं को सुनकर पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को दूरभाष से सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया।
इस मौके पर दूरभाष पर कर्मचारियों को वार्ता करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मिल कर्मचारियों की सभी समस्याओं को भविष्य में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पार्टी के जनप्रतिनिधियो के द्वारा विधानसभा में अवश्य उठवाया जाएगा । श्री यादव ने कहा कि कर्मचारियों के संघर्ष में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के धरने के आज 49वां दिन है और अभी तक शासन व प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि इनकी समस्याओ को सुनने नही आया है इससे यह पता चलता है कि किसानों और कर्मचारियों के प्रति ये भाजपा सरकार कितनी उदासीन है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे जब समाजवादी पार्टी सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी तब सर्वप्रथम इन कर्मचारियों की सभी मांगों को तत्काल मानकर इनकी सभी परेशानियों को दूर करने का काम करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!