जनपद बदायूं

सात जून से 11 जून तक लम्बित वादों की तिथि अग्रसारित

बदायूं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय के पत्र के क्रम में जनपद न्यायाधीश बदायूं द्वारा पारित आदेश के माध्यम से यह आदेशित किया गया है कि जनपद न्यायालय बदायूं के समस्त न्यायालयों में 07 से 11 जून 2021 तक नियत सभी लम्बित वाद ;जमानत प्रार्थना पत्रों को छोड़करद्ध कोविड.19 महामारी के परिप्रेक्ष्य अग्रिम तिथि सी.आई.एस. सोफ्टवेयर में अग्रसारित की जा रही है। अग्रिम तिथि की जानकारी अधिवकतागण, वादकारी, अभियोगी ई.कोर्ट के ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। अन्य किसी प्रश्न व समस्या के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं का सहायता सम्पर्क सूत्र न.05832.267110 व 05832.267223 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!