उझानी

बाइकों की टक्कर में चार घायल, एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव दहेमू के समीप दो बाइकें आपस में टकरा गई जिससे दोनों पर सवार चार लोग घायल हो गए। अस्पताल लाए गए घायलो में से एक की हालत गंभीर मानते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

जनपद कासगंज के कस्बा सहावर थाना क्षेत्र के गांव याकूतगंज निवासी 52 वर्षीय महेशपाल अपने पुत्र 32 वर्षीय विशनपाल के साथ बाइक से उझानी के गांव गडौरा में अपने रिश्तेदार के यहां होने वाली शादी में शामिल होने आ रहे थे। बताते है कि उनकी बाइक हाइवे के गांव दहेमू के समीप पहुंची ही थी कि दहेमू की ओर से आ रही तेज गति की बाइक ने महेशपाल की बाइक को सीधी टक्कर मार दी जिससे बाप-बेटा समेत दूसरी बाइक पर सवार उझानी निवासी नन्हें पुत्र लटूरी और बाइक चला रहा विपिन घायल हो गया। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस की मदद से चारो को उझानी अस्पताल भेजा जहां से विशनपाल की हालत गंभीर मानते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!