जनपद बदायूं

आईजी के साथ सेल्फी दिखा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से ठगे चार लाख रुपया

Up Namaste

बदायूं। अमरोहा जनपद की एक महिला से बदायूं के दंपति ने पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपया से अधिक ठग लिए। दंपति ने महिला से कहा कि उनके पुलिस अधिकारियों से अच्छे संबंध है जिससे आसानी से नौकरी लग जाएगी लेकिन जब नौकरी न लगी तब महिला ने अपने रुपया वापस मांगे। रुपया न मिलने पर महिला ने पुलिस को तहरीर दी जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दंपति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।

बताते हैं कि अमरोहा शहर के मौहल्ला वासुदेव नगर निवासी वंशिता यादव पत्नी दीपक यादव कुछ समय पूर्व अपने मायके बदायूं आई थी इसी दौरान उसकी मुलाकात शहर के मौहल्ला में रह रही शशि कश्यप पत्नी राजू कश्यप से हुई तब बातों बातों में शशि ने वंशिता को अपने झांसे में ले लिया और आई जी के साथ ली गई सेल्फी दिखाते हुए कहा कि उसके व उसके पति राजू के पुलिस अधिकारियों से अच्छे संबंध है और वह उसकी पुलिस में नौकरी लगा देंगे। बताते हैं कि वंशिता यादव दंपति के झांसे में आ गई और दंपति को दो लाख रुपया से अधिक की रकम उनके खाते में डलवा दी। बताते हैं कि छह माह से अधिक समय बीत जाने पर वंशिता की जब नौकरी न लगी तब उसने अपने रुपया मांगने शुरू कर दिए तब दंपति ने उसके साथ अभद्रता करते हुए पति और भाई के खिलाफ छेड़छाड़ जैसे आरोपों में झूठा फंसाने की धमकी दे डाली। वंशिता ने रुपया वापस न मिलने और दंपति की धमकियों को देखते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले के सामने आने पर सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप से जानकारी ली गई कि उक्त मामला पुराना है और नौकरी के नाम पर ठगी हुई है जिसका अभियोग पंजीकृत है और विवेचना चल रही है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही हुई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!