बिल्सी

कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

बिल्सी,(बदायूं)। कासगंज.बिसौली बाईपास मार्ग पर आज सुबह एक कार चालक ने सामने से आ रहे एक ई.रिक्शा को रौंद दिया। जिसमें चालक समेत सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए नगर के सीएचसी में भर्ती कराया है।

एसआई अनिल कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव वैन निवासी सूरजपाल पुत्र नन्हू, उसकी पत्नी सोनवती, पुत्रवधू उपनेश कुमारी पत्नी राजीव कुमार गांव के ही ई.रिक्शा से बैठकर बिल्सी नगर के लिए उपनेश कुमारी की दवा लेने के लिए आ रहे थे। तभी कासगंज.बिसौली बाईपास मार्ग पर साई सदभावना अस्पताल के सामने उनके ई.रिक्शा को सामने से आ रही एक कार ने रौंद दिया। जिसमें ई.रिक्शा में सवार चालक समेत चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सबसे पहले सभी घायलों को उपचार के लिए नगर के सीएचसी भेजा है। पीड़ितों ने कार चालक के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। पुुलिस ने कार चालक की तलाश शुुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!