जनपद बदायूं

चार ग्राम प्रधानों और 40 सचिवों पर गिरी गाज

Up Namaste

बदायूं। शासन की महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में पंचायत घर निर्मित कराये जाने में ग्राम प्रधानों तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा कार्यो में लापरवाही बरतने व रूचि न लेने एवं शासन की प्राथमिकता वाले कार्यो को समय से पूर्ण न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

नोटिस पाने वाले प्रधानों में विकासखण्ड उझानी के ग्राम धमई की ग्राम प्रधान उषादेवी, नगला तयैदपुर के ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह, मुजाहिदपुर के ग्राम प्रधान सुनील यादव, पलिया मेहंदी की ग्राम प्रधान सुनीरानी शामिल हैं। इन ग्राम प्रधानों को एक पक्ष का समय देते हुये बहुउद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण कार्य सहित अन्य शासकीय तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं जिनका अनुपालन न करने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के विरूद्ध उ0प्र0 पंचायत राज अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी है। इनके अलावा 40 ग्राम सचिवों पर भी लापरवाही करने पर प्रतिकूल प्रवृष्टि देने व अग्रिम आदेशों तक इनके वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम ने सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!