बदायूं। परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा। सोमवार को जनपद में परिवहन कार्यालय से प्रचार एवं दुपहिया वाहन की रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर कराया।
रैली को वरिष्ठ पुलिस आधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने प्रोत्साहित किया। रैली लालपुल होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय, लाबेला चैक, रोडवेज बस स्टैंड, वरिष्ठ पुलिस आधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन चैराहा एवं मुख्य स्थानों पर रुककर आम जनमानस को दुर्घटनाओ से बचने एवं यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया। इस अवसर पर सुहेल अहमद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, लक्ष्मण प्रसाद, प्रकाश शुक्ला, राम बचन गुप्ता, रमेश चंद्र प्रजापति, यात्रीगण, अधिकारी, एनजीओ एवं बस, ट्रक, ऑटो, टेम्पां, टैक्सी आदि यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।