जनपद बदायूं

पांच जून से निशुल्क बंटेगा पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना का खाद्यान्न कैबिनेट मंत्री ने दुकान का किया उद्घाटन

Up Namaste

बदायूं। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्डधारक को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट दिया जा रहा है। इस योजना का उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी ने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ ब्लॉक उझानी के ग्राम नौशेरा अन्तर्गत उचित दर विक्रेता कृपाल सिंह की उचित दर की दुकान पर फीता काटकर उद्घाटन किया।
कोरोना काल में राशन कार्ड धारकों को फिर से निःशुल्क राशन की सुविधा दी जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए राशन का वितरण मुफ्त में किया जा रहा है। जिले में कुल कोटेदार 1432 हैं। अंत्योदय कार्ड धारक 44621 और पात्र गृहस्थी कार्ड 474836 धारक हैं। योजना के तहत कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क दिया जा रहा है। इसमें तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल शामिल है। इसके अलावा दुकान पर हाथ धोनेए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाने की व्यवस्था राशन वितरण से पूर्व ही की गई है। सभी कार्डधारक और उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जा चुका है कि कोविड मानकों का पालन करते हुए वितरण करें। दुकान पर एक.एक कर लोग जाएंए भीड़ न लगे। बिना मास्कए पर्याप्त दूरी के वितरण न किया जाए। जिन कार्डधारकों को कोविड के लक्षण हैं या वे आईसोलेशन में हैं, उनको होम डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान पहुंचाया जा रहा है। विक्रेता भी स्वयं को मास्क से भलीभांति ढकते हुए वितरण करें।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!