बिल्सी

वृद्धों को बांटे फल व मिष्ठान

बिल्सी,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया स्थित ऋषि आश्रम शुभ सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम पर आज बुधवार को नगर के अटल चौक स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर के संचालक राजीव बासनी के पुत्र डा. ध्रुव वार्ष्णेय ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में यहां रह रहे सभी वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान वितरण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वृद्धजनों के खाने के लिए बर्तन भी भेंट किए।
उन्होंने कहा कि समाज का कोई व्यक्ति वृद्धों के आशीर्वाद के बगैर वह सफल नहीं हो सकता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह अपने वृद्धजनों की अधिक से अधिक सेवा करे। इस मौके पर आश्रम के संचालक वेदव्यास शर्मा, शिव गौड़, मुकेश कुमार, पन्नालाल, हरिओम समेत संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!