सहसवान

लम्बी छलांग में गजेन्द्र और दौड़ में अरविन्द ने मारी बाजी

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। डीपी महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व सांसद एवं मंत्री डीपी यादव ने कराया। क्रीड़ा प्रभारी भूपेन्द्र माहेश्वरी, सह क्रीड़ा प्रभारी डॉ नीलोफर ने विद्यार्थियों को खेल नियमों को समझाया। पहले दिन खेल प्रतियोगिताओं में लम्बी छलांग में गजेन्द्र और दौड़ में अरविन्द ने बाजी मारी। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराते हुए संस्थापक डीपी यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपने अंदर की प्रतिभा को विकसित करके उसे निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि अपने जज्बे के द्वारा ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। क्रीड़ा प्रभारी भूपेन्द्र माहेश्वरी, सह क्रीड़ा प्रभारी डॉ नीलोफर के द्वारा क्लैप बोर्ड व विजिल के द्वारा खेल आरंभ हुए। खेलों में ऊंची कूद, 400-200 मीटर रेस, हैमर थ्रो, गोला फेंक में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। पहले दिन हुई 800 मीटर रेस में छात्रों में अरविंद, फारिस खान, गुफरान, शार्टपुट में मुहम्मद बिलाल, इमरत अली, फुरकान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं में कोमल सक्सेना प्रथम, किरन लता द्वितीय, और अर्शीन तृतीय स्थान पर रहीं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!