उझानी,(बदायूं)। उपजिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ मौर्य का फिरोजाबाद जनपद में तबादला होने पर कछला स्थित आरती स्थल पर समिति के पदाधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी और आरती स्थल को भव्यता प्रदान किए जाने पर आभार जताया।
बीते दिनों उपजिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ मौर्य का तबादला शासन ने फिरोजाबाद जनपद में कर दिया था। श्री मौर्य को विदाई देने के लिए कछला में गंगा आरती सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में पहुंचेे एसडीएम श्री मौर्य का समिति के पदाधिकारियों ने पहले तो भव्य स्वागत किया और फिर गंगा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर समिति के संस्थापक सदस्य किशन शर्मा ने कहा कि श्री मौर्य जब उपजिलाधिकारी सदर थे तब उन्होंने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आरती स्थल को भव्यता प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ी थी जिससे गंगा तट पर सौन्दर्यकरण को बढ़ावा मिला था। इस अवसर पर अन्य सदस्यों ने कहा कि श्री मौर्य के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर पर प्रदीप गोयल सर्राफ, प्रतीश गुप्ता, गौरव शर्मा, हरी अग्रवाल, रोहन शर्मा, मुुकेश शर्मा, शंकर गुप्ता, राहुल शंखधार, मोहितराज शर्मा, रवि यादव आदि मौजूद रहे।