उझानी

आश्रम में फटा गैस सिलेण्डर, युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, जिला अस्पताल रैफर

उझानी, (बदायूं) । गुरूवार की शाम कोतवाली क्षेत्र में कछला स्थित गंगा तट पर बने आश्रम में सिलेण्डर में आग लग जाने के बाद सिलेण्डर अचानक फट गया जिससे आग बुझाने का प्रयास कर रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

कछला गंगा तट स्थित बाबा पानगिरी के आश्रम में आज शाम लगभग छह बजे एक साधु ने आश्रम में रखे छोटे गैस सिलेण्डर पर चाय बनानी शुरू ही की थी कि अचानक उसमें आग लग गई। बताते है कि आग ने जब तेजी पकड़ी तब आश्रम संचालक बाबा पानगिरी ने अपने पोते ब्रहमानंद पुत्र केदार निवासी सुन्दरनगर थाना बिल्सी को कपड़ा भिगों कर सिलेण्डर पर डालने को कहा। बताते है कि युवक ने जैसे ही भींगा कपड़ा सिलेण्डर पर डालने का प्रयास किया कि सिलेण्डर अचानक फट गया जिसकी चपेट में आकर ब्रहमानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि अचानक हुए हादसे पर आश्रम में अफरा तफरी मच गई। आश्रम संचालक बाबा अपने घायल पोते को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!