बिल्सी। ग्रामीण क्षेत्र में फैले कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आज उपजिलाधिकाारी आर बी सिंह ने ब्लाक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए है। एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी लहर के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य क्षेत्र में काफी धीमी गति से चल रहा है। अधिकांश लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन का प्रथम डोज तक नहीं लगवाया है। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जनता को जागरूक कर लक्ष्य के अनुरूप शत.प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। तभी देश को हम कोरोना जैसे वायरस हरा सकेगें। जिन गांवों में संक्रमण के लोगों की संख्या अधिक है वहां पर शिविर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएं। उन्होने ग्रामीणों से वैक्सीन लगवानेए कोविड की जांच कराएं जाने की अपील की। साथ ही अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले और हमेशा मास्क का प्रयोग करने और दो गज की दूरी अपनाने की भी अपील की है। इस मौके पर तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार त्यागी, डाण्गौरव कुमार वर्मा, एनटी मोहम्मद अजहर असांरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > 45 वर्ष के ऊपर के लोगों शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएंः एसडीएम