गाजियाबाद। जनपद की स्वाट टीम ग्रामीण और मुरादनगर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान हत्या में वांछित दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जें से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए है। इस दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
वांछित बदमाशों की खोजबीन में लगी स्वाट टीम ग्रामीण और मुरादनगर थाना पुलिस टीम को सूचना मिली कि गत एक अप्रैल को एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक से गंग नहर रोड से गुजरने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीमों ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों का इंतजार करने लगी। पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद ही दोनों बदमाश बाइक से गंग नहर रोड पर निकले जिन्हें देख कर पुलिस ने दोनों को रूकने को कहा मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
बताते हैं कि दोनों बदमाशों के जबाबी फायररिंग में पैरों में गोली लगी और वह नीचे गिर गए। पुलिस ने इसके बाद दोनों को बंदी बना लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जें से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तल 30 बोर मय जिन्दा कारतूस और एक तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश आयुष राणा पुत्र संजीव राणा और शाहिद पुत्र मुन्शव निवासी वनत थाना आदर्श मंडी शामली ने गत एक अप्रैल को मुरादनगर के गांव उखलारसी में नवीन भारद्वाज नामक शख्स की उसके घर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी तभी से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।