बिसौली,(बदायूं)। डीआरए राजकीय महाविद्यालय के रासेयो शिविर के चोथे दिन छात्राओं ने ग्राम हतसा में घर-घर जाकर ग्रामीणों का कोविड टीकाकरण का सर्वे किया। छात्राओं ने मंगलवार को शिविर के पांचवे दिन लगने वाले शिविर में वैक्सीनेशन के हेतु लोगों को प्रेरित भी किया।
ग्राम हतसा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित रासेयो शिविर में छात्राओं ने घर घर जाकर कोरोना टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा0 पारूल रस्तोगी ने सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। बौद्धिक संगोष्ठी में आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा हुई। सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी डा. मंजूषा ने छात्राओं को स्वदेशी व सत्संगति के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम अधिकारी डा. पारूल ने स्वयंसेविकाओं को आपस में सामंजस्य बनाने व अच्छी तरह जानने हेतु क्या आप मुझे जानते हैं खेल का आयोजन कराया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वशिष्ठ व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आईएम खान को खुद का बनाया एक चार्ट भेंट किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी सामाजिक जागरूकता पैदा कर तमाम समस्याओं का निराकरण कराने में सक्षम हैं। इस मौके पर सौरभ पाराशरी, पूनम, साहिबा, जागृति, शिवानी, प्रियंका, उमा, भारती, प्रियांशी, राखी, बबली, नीलम, कोमल, नीतू, सीमा, ज्योति, सुमन यादव, निधि, राशि आदि छात्राएं मौजूद रहीं।