जनपद बदायूं

नारी शिक्षा चौपाल में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

बिसौली,(बदायूं)। ब्लाक आसफपुर में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नारी शक्ति से सबंधित चार्ट व अन्य सामिग्री की प्रदर्शनी आयोजित की जिसमें आर्ट क्राफ्ट गैलरी का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी का मनमोह लिया।

बीआरसी केन्द्र पर आयोजित चौपाल में वक्ताओं ने बालिका शिक्षा व बालिकाओं के मार्ग में आने बाली बाधाओं के निराकरण को लेकर चर्चा की। इस दौरान विचार गोष्ठी पावर एंजिल मीना मंच, नुक्कड नाटक आदि मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी आसफपुर सर्वेश कुमार व प्राशिसं आसफपुर के अध्यक्ष यतेन्द्र निवास शर्मा ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने मंच पर विशेष प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और शिक्षिकाओं को पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एआरपी मनोज तोमर ने किया। इस अवसर पर एआरपी नीलम वाष्र्णेय, प्रमिला सिंह, भुवनेश गोविल, आयोग गोयल व वरिष्ठ ए आर पी मनोज तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!