बिल्सी(बदायूं)। नगर के कन्या इंटर कालेज के इंटरमीडिएट गृह विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा 10 फरवरी को तथा संगीत गायन विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा 13 फरवरी को विद्यालय में 9 बजे संपन्न होगी। यह जानकारी प्रधानाचार्या श्रीमती रानी जौहरी ने दी है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > 10 फरवरी को होगी कन्या इंटर कालेज की प्रयोगात्मक परीक्षा