उझानी,(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने एक मेला का आयोजन किया।
मेले का शुभारंभ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक ने फीता काटकर किया। मेले में सहकारी समिति के चेयरमैन किशन शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों मंे सीखने की ललक बढ़ती है और वह इसी प्रयासों से विकास की ओर निरंतर बढ़ते रहते हैं। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, रवि यादव, सुभाष चंद्र मिनोचा, प्रीतम लाल शर्मा, चांद मोहम्मद, श्री ब्राह्मण महिला सभा की अध्यक्षा प्रियदर्शिनी भारद्वाज अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रही। सभी अतिथियों का भदवार गर्ल्स इण्टर कॉलेज के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता व प्रधानाचार्या सुजाता माथुर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।