संभल

दान करने से धन में होती है वृद्धिः आचार्य सुदेश

बबराला (संभल)। रोटरी क्लब बबराला गंगा और सुरेशचंद्र मंजूदेवी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में संतोषी माता बांके बिहारीलाल मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गौपूजन के उपरांत विशाल भण्डारा भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन अतुल गोयल ने संतों का सम्मान कर उन्हें कम्बल वितरित किए।

रोटरी क्लब द्वारा गोपाष्टमी पर्व धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। क्लब के सदस्यों ने गौमाता का पूजन अर्चन कर उन्हें गुड़ मिठाई आदि खिलाई। गौपूजन के बाद संतोषी माता बांके बिहारीलाल मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।

इससे पूर्व रोटेरियन अतुल गोयल ने अपने आवास पर एक समारोह में अपने भाई सोनू गोयल के साथ संत व महात्माओं को 400 कंबल वितरित किये। इस दौरान बाबा रामदेव के गुरु भाई आचार्य सुदेश ने कहा कि दान करने से धन में वृद्धि होती है। व्यक्ति को दान पुण्य करते रहना चाहिए।इससे बरकत होती है।गरीबों और असहायों को दान करना पुण्य का काम है।जो व्यक्ति किसी को कुछ देने में समर्थ है तो उसे देना चाहिए। इस अवसर पर सुबाश गोयल, प्रवीन गोयल, रोट कपिल गोयल, रोट पूजा गोयल, रोट कार्तिक गोयल, रोटगार्गी गोयल, रोट विजय गोयल, रोट सजल गोयल, रोट अभय, रोट भगवान सिंह, रोट सुमित नवनीत गांधी, हर्षित गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!