सहसवान (बदायूं) नगर के मोहल्ला पठानटोला स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में गत रात्रि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी अखिलेश माहेश्वरी की पठानटोला स्थित अखिलेश इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। गत रात लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मौहल्लावासियों को हुई तब उन्होने दुकान मालिक को सूचना दी त बवह मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखे सारे माल को राख के ढेर में बदल दिया। दुकान मालिक ने मौहल्लावासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
दुकान में रखे पंखे, कूलर, बैटरे, इन्वर्टर, बायर के बंडल,इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, सहित विद्युत सामान के अन्य उपकरण जलकर नष्ट हो गए। दुकान दुकान स्वामी ने बताया कि दुकान में रखा लगभग ढाई लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया।