उझानी,(बदायूं)। गोपाष्टमी पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौशाला मंे पहुंच कर गौ माताओं का पूजन अर्चन करने के बाद उन्हें भोजन और गुड़ खिलाया।
गौशाला पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायों का पूजन अर्चन कर उनका तिलक किया और फिर फूल मालाओं से लाद कर गौ माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। पूजा अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं ने पूड़ी और मिठाई तथा गुड़ का भोजन कराया। इस मौके पर प्रशांत वाष्र्णेय, अखिल अग्रवाल, अंकित वाष्र्णेय, विवेक पंडित समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।