जनपद बदायूं

जीपीए ने संस्थापक बालेश्वर की 34 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बिसौली बदायूं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर जी की 34 वी पुण्यतिथि पर पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कोविड गाइडलाइन के चलते एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने घरों पर रहकर ही संस्थापक बालेश्वर जी को श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि बालेश्वर जी ने ग्रामीण पत्रकारों के हित में संगठन बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करके ही स्वर्गीय बालेश्वर जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने कहा कि बालेश्वर जी द्वारा स्थापित संगठन ने ग्रामीण पत्रकारों के हित में जो कार्य किए हैं वह सराहनीय है।
इस मौके पर संरक्षक सुशील धींगड़ा, विनोद भारद्वाज, आशु बंसल, विष्णु देव चाडक्य, जिला उपाध्यक्ष आईएम खान, एम सगीर, सुनील मिश्रा, ह्रदेश तिवारी, हिमांशु उपाध्याय, राज मिश्रा एडवोकेट आज प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!