बदायूं। विभिन्न समस्याओं को लेकर बिसौली के रोजगार सेवकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। रोजगार सेवकों ने मांगें पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
यहां बता दें कि बीती 28 जुलाई को रोजगार सेवकों खंड विकास अधिकारी को बकाया मानदेय भुगतान, 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का लाभ दिलाने तथा ईपीएफ का लाभ ना मिलने को लेकर एक ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में 8 अगस्त तक मांगे पूरी ना होने की स्थिति में 9 अगस्त से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी गई थी। सोमवार से रोजगार सेवकों ने विकास खंड कार्यालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। मंगलवार को दूसरे दिन रोजगार सेवकों का अनशन जारी रहा। दूसरे दिन अनशन स्थल पर अमित, ऐवरन, देवकीनंदन, दीपचंद्र, गौरव, चंद्र किशोर, पंकज, कंधई लाल, प्रेम शंकर, विजय पाल, सुष्मिता, कुसुम लता आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > रोजगार सेवकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी