उझानीधर्म संसार

उझानी में धूमधाम के साथ निकाली गई मां शीतला देवी की भव्य शोभयात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में 99 वें माता शीतला देवी के दो दिवसीय शीतलाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन शीतला माता की भव्य शोभायात्रा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का पूरे नगर में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन अहिरटोला स्थित माता शीतला के मंदिर पर जुटे भक्तों ने माता की विशेष रूप से पूजा अर्चना की और आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया। दोपहर में माता के मंदिर से शीतला माता की उत्सव मूर्ति रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर किलाखेड़ा, बाजारकला, साहूकारा, नझियाई, गंजशहीदा, कछला रोड, हलवाई चौक, पुरानी अनाज मंडी, स्टेशन रोड, पंजाबी कालोनी, मुख्य चौराहा, बिल्सी रोड होती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रमों के रूप विसर्जित हो गई।

शोभायात्रा में काली अखाड़े के अलावा राम-सीता, हनुमान, मां दुर्गा, गणेश, श्री जगन्नाथ महाप्रभु की सुन्दर झांकियां और बाहुबली हनुमान, काली के स्वरूप श्रद्धा और आकर्षण केन्द्र बने हुए थे वही बैण्ड बाजों से बज रहे भजन धार्मिक वातावरण उत्पन्न कर रहे थे। संजय चतुर्वेदी, रामकिशोर माहेश्वरी, संतोष वार्ष्णेय, प्रमोद माहेश्वरी, टामसन माहेश्वरी, राकेश वर्मा सर्राफ, रामगोपाल, शिव गोपाल मिश्र, विशन सर्राफ, वैभव चतुर्वेदी, कामेश गुप्ता, छोटेलाल, जयपाल राठौर, विजय माहेश्वरी, प्रगति मिश्रा, शारदा, किरन, शिल्पी माहेश्वरी, शालिनी वार्ष्णेय समेत बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल साथ चल रहा था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!