उझानी

उझानी के कछला के समीप हाइवे पर बेहोश पड़ा मिला गुजरात का युवक, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के समीप बरेली-मथुरा हाइवे पर आज दोपहर एक युवक बेहोशी हालत में पड़ा मिला। बेहोश युवक को सिकन्दराबाद के दो समाजसेवी युवकों ने पुलिस को सूचना देने के बाद उझानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। युवक की शिनाख्त फोन नम्बर के आधार पर गुजरात निवासी के रूप में हुई और वह अपने घर से एक माह से लापता बताया जा रहा है। युवक यहां कैसे पहुंचा यह वह होश में आने पर ही बता सकता है।

बताते है कि बरेली-मथुरा हाइवे पर कछला के समीप बीच सड़क पर एक युवक बेहोशी हालत मंे पड़ा हुआ था। बताते है कि इस दौरान वहां से गुजर रहे गांव सिकन्दराबाद निवासी समाजसेवी युवक कृपाल उर्फ कल्लू और अंचल सोलंकी ने भीड़ लगी देख जानकारी की तब पता चला के एक युवक बेहोशी हालत मंे बीच सड़क पर पड़ा हुआ है इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तब कछला चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों से बेहोश युवक को अस्पताल ले जाने को कहा जिस पर वह बेहोश युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले आए। बताते है कि अस्पताल में युवक ने बेहोशी हालत में अपने परिचित का एक फोन नम्बर बताया जिस पर समाजसेवी युवकों ने फोन किया तब युवक की शिनाख्त हो गई। फोन पर युवक के भाई साहिल ने बताया कि बेहोेश युवक का नाम 25 वर्षीय दर्शन पुत्र योगेश भाई निवासी इंदिरा नगर हीराबाग सूरत गुजरात प्रदेश है। साहिल ने बताया कि दर्शन एक माह पूर्व बरूच में आन लाइन पढ़ाई करने की कहा कर घर से निकला लेकिन उसका कोई पता नही चल सका। साहिल ने बताया कि परिजनों ने उसकी गुमशुदगी गुजरात मंे दर्ज कराई हुई है। युवक उझानी में कैसे पहुंचा इस बारे में उसका भाई कुछ न बता सका अलबत्ता बताया कि यह तो उसका भाई ही बता सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त युवक किसी जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया होगा। युवक को बेहोश करने के बाद कार सवार उसे उझानी में कछला के समीप बीएम हाइवे पर फेंक कर चले गए होंगे जिसकी भनक किसी को न लग सकी। युवक का उपचार कर रहे डाक्टर महेश कुमार ने बताया कि युवक की हालत खतरे से बाहर है फिर भी उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!