वाराणसी। जिला न्यायालय में चल रहे ज्ञानवापी प्रकरण में शुक्रवार को एक बार फिर सुनवाई हुई जिसमें न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग के कार्बन डेटिंग का फैसला 11 अक्टूबर तक टाल दिया है। ज्ञानवासी मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान वजूखाने में शिवलिंग की तरह आकृति मिली थी जिसे हिन्दू पक्ष ने विश्वेश्वर शिवलिंग होने का दावा किया था।
इस दौरान वादी समेत हिन्दू एवं मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।