उझानी,(बदायूं)। गुरूवार को मूसलाधार बारिश के साथ हल्की मात्रा में ओले पड़े जिससे ठंड का असर भी बढ़ गया और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात के साथ ओले पड़ने से फसलों को नुकसान की आशंका बन गई है हालांकि बाजार में आने वाले किसानों ने कहा कि इस तरह के ओलों से फसलों की पैदावारी पर असर नही पड़ेगा।
आज सुबह से ही तेज सर्द पूरबाई हवाएं चलने से जनमानस में ठिठुरन भरा माहौल बन गया था और नागरिक विशेष कर बच्चें और महिलाएं ठंड से बचने की जुगत में लगे रहे। सुबह हुई हल्की बरसात के बाद नागरिकों की परेशानियां बढ़ गई। बताते हैं कि दोपहर लगभग दो बजे अचानक मौसम ने पलटी मारी और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। एक घंटे तक हुई तेज बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के दौरान हल्की मात्रा में ओले पड़ने से नागरिकों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। मूसलाधार बारिश से सर्वाधिक परेशानी बेघरों, बेसाहराओं और पशु पक्षियों को उठानी पड़ी। मूसलाधार बरसात के बाद हल्की फुल्की बरसात शाम तक होती रही। ओले पड़ने से खेतों मंे खड़ी लहाटा और गेंहू की फसल समेत अन्य फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन बाजार आएं किसानों का मानना है कि ओले काफी छोटे थे जिसका फसलों पर कोई असर नही होगा।