उझानी

पानी की समस्या से जूझ रहे हैं आधा दर्जन इलाकें, जनरैटर बना सफेद हाथी, पालिका अधिकारी बने अंजान

उझानी,(बदायूं)।  जैसे-जैसे गर्मी चरम पर पहुंच रही है वैसे-वैसे पानी और बिजली की समस्या पनप रही है जिससे नागरिकों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। पालिका प्रशासन की लाहपरवाही के चलते नगर के आधा दर्जन इलाकें पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं और पालिकाधिकारी है कि वह पानी की समस्या का निदान कराने के बजाय एसी का आनंद उठा रहे हैं। किलाखेड़ा ओवर हैड टैंक परिसर में रखा जनरैटर सफेद हाथी नजर आ रहा है। जनरैटर न चलने नागरिकों को पीने का पानी तक मुहैया नही हो पा रहा है।

नगर के मौहल्ला किलाखेड़ा, साहूकारा, बाजारकला, भर्राटोला, अहिरटोला, कबहादुरगंज, पठानटोला समेत अन्य मौहल्लों में पालिका द्वारा संचालित पाइप लाइन के जरिए इन इलाकों के नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में गर्मी का प्रकोप बढ़ने पर बिजली की समस्या पैदा हुई तब नागरिकों के घरों तक पेयजल पहुंचना टेड़ी खीर बन गया। पिछले एक हप्ते से अधिक का समय हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक इलाकों में पालिका की पाइप लाइनों में पानी पहुंचना बंद हो गया जिससे सर्वाधिक परेशानी नागरिकों विशेषकर महिलाओं को होने लगी। बताते है कि सर्वाधिक परेशानी किलाखेड़ा इलाके में नजर आ रही है यहां चिराग तले अंधेरे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। यहां नागरिकों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पालिका की पाइप लाइनों में महज 10 से 15 मिनट तक पानी की सप्लाई आ रही है जिसके चलते घरों में पानी नही भर पाता है और पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। यही स्थित नगर के पालिका पर निर्भर अन्य मौहल्लों की है। बताते है कि बिजली न आने पर पालिका जनैरटर चला कर मौहल्लों को पेयजल की सप्लाई करती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिजली की समस्या उत्पन्न होने के बाद बाबजूद पालिका का जनरैटर नही चला और वह सफेद हाथी बन कर रह गया है जिससे नागरिकों को सबसे ज्यादा पेयजल की दिक्कतें होने लगी है। बताते है कि इन मौहल्लों में हैंड पम्प भी दूर-दूर लगे है जिससे नागरिक पानी के लिए भटकते नजर आते है। बताते है कि नागरिकों ने पालिका कर्मियों को पेयजल की समस्या के बारे में बताया मगर जनता की सुनने को पालिकाधिकारी तैयार नही है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी जेपी यादव कुछ मुहल्लों में पिछले कुछ दिनों से मंडरा रहे पेयजल संकट को लेकर गंभीर नहीं दिखे पूंछने पर तपाक से बोले पानी की समस्या कहीं नहीं है। बोले- बिजली की समस्या के चलते पेयजल आपूर्ति गडबडा गई है। रही बात जनरेटर न चलने की जनरैटर की बैट्री खराब हो गई हैं उसे बदलवाया जा रहा है लेकिन कब तक बदलेगी यह बताने के बजाय वह चुप्पी साध गए। पालिकाधिकारियों की मनमानी के चलते नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। नागरिकों का कहना है कि पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल जनता की समस्याओं को देखना नही चाहती हैं जिससे पालिकाधिकारी भी बेलगाम होने लगे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!