उझानीजनपद बदायूं

भागवत समापन पर कछला में गंगा स्नान करने आए कासगंज के आधा दर्जन श्रद्धालु डूबे, दो हुए लापता

उझानी/कछला (बदायूं)। शनिवार की शाम भागवत कथा समापन के उपरांत गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचे कासगंज जनपद के आधा दर्जन श्रद्धालु स्नान करते वक्त अचानक गहरे पानी में समा गए। हादसे पर मचे शोर पर गोताखोरों ने गंगा में उतर कर चार श्रद्धालुओं को बचा लिया जबकि दो श्रद्धालु युवक गंगा में लापता हो गए। पुलिस पीएसी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में लापता हुए युवकों की तलाश में जुट गई है। दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कासगंज जनपद के गांव भिटोना निवासी पप्पू पुत्र ओमप्रकाश ने गांव में भागवत कथा का आयोजन कराया था। बताते हैं कि शनिवार को कथा समापन पर पप्पू समेत तमाम ग्रामीण कलश विसर्जन के लिए कछला स्थिति मां भागीरथी के तट पर आए थे। बताते हैं कि शाम लगभग पांच बजे ग्रामीण कलश विसर्जन के उपरांत गंगा में कासगंज छोर पर स्नान कर रहे थे इसी दौरान गांव निवासी 30 वर्षीय आनंद पुत्र भरत सिंह और 18 वर्षीय अभय पुत्र उदयवीर अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बताते हैं कि गंगा में स्नान कर रहे अन्य ग्रामीणों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया मगर वह डूबने लगे। हादसे पर साथ आए श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा में कूद पड़े और डूब रहे चार लोगों को बचा लिया जबकि आनंद और अभय गहरे पानी में लापता हो गए।

                               

बताते हैं कि युवकों के डूबने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर कछला चौकी पुलिस भी पहुंच गई और उसने गोताखोरों की मदद से गंगा में लापता हुए युवकों की तलाश शुरू करा दी। बताते हैं कि पुलिस की सूचना पर पीएसी के जवान भी कछला पहुंच गए और गंगा में लापता हुए युवकों की तलाश तेज कर दी। पुलिस पीएसी के तमाम प्रयासों के बाबजूद देर रात तक युवकों का कोई पता नही चला है। परिजन उनके जीवित होने की आस छोड़ चुके है और घाट पर ही डटे हुए हैं।

आठ माह की मासूम के सिर से उठा पिता का साया
बताते हैं कि आनंद की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसके आठ माह की बच्ची है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!