बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नागपुर में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे आधा दर्जन किसानों को बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट लिया। लुटे पिटे किसान रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नागपुर निवासी सोहनलाल, सूरजपाल, गंगासिंह, सेवाराम, विजयनंदन, जयसिंह सोमवार की रात को अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान रात में लगभग ग्यारह से बारह बजे की बीच तमंचा व राइफल लेकर तीन बदमाश आए। बदमाशों ने उक्त किसानों को हथियारों के दम पर डराने के बाद अलग अलग मारा पीटा व उनसे मोबाईल व टार्च, नकदी छीन लीं। बताते है कि बदमाशों के जाने के बाद डरे सहमें किसानों ने अपने परिजनों को लूट की वारदात से अवगत कराया और फिर सभी ने कोतवाली पुलिस को सुबह तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही होगी।