सहसवान

अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर हुए स्वाहा, ग्रामीण आए खुले आसमान के नीचे

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसई में शनिवार की दोपहर लगी आग से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए तथा उसमें रखा लाख रुपए का सामान भी जल गया।

तहसील क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर टप्पा मलसई में शनिवार की दोपहर करीब बारह बजे अचानक लगी आग ने सेवाराम पुत्र तोताराम, व कृपाल पुत्र भोज सिंह आदि के घरों सहित आधा दर्जन से अधिक बुर्जी, कंडडे बाटियों और पुलों के झुओं को अपनी चपेट में ले लिया ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया जिससे लाख का सामान जलकर खाक हो गया आग की खबर सुनते ही गांव में अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी आग से गेहूं, बाजरा, भूसा, बाजरे के पूले, साइकिल, पंप सेट, घरेलू सामान, नगदी सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया जिसको लेकर ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है । ‌
सेवाराम पुत्र तोताराम के पशु चारा कृषि यन्त्र व इंजन 4 छोपड़ी व खाने पीने का सामान, ओमप्रकाश पुत्र प्यारेलाल इंजन एक छोपड़ी पशु चारा व अन्य सामान, कृपाल पुत्र भोजराज का खाने पीने का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है विजयपाल पुत्र मिश्री की बुर्जी छप्पर घरेलू सामान आदि जलकर स्वाहा हो गया है । हल्का लेखपाल सुरेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!