उझानी

ठेले-खोमचो दुकानदारों ने पुरानी मंडी में वेंडर जोन बनाने को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने और गंजशहीदा के गंदे नाले के समीप वेण्डर जोन बनाने को लेकर पालिका प्रशासन और पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे तानाशाह रवैया के खिलाफ आज ठेले-खोमचे दुकानदारों ने पालिका परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और पुरानी अनाज मंडी में वेण्डर जोन बनाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ईओ को सौंपा। इस दौरान ईओ और प्रभारी निरीक्षक ने ठेले-खोमचें वालो से स्पष्ट कहा दिया कि वह वेण्डर जोन में ही जाए मगर ठेले-खोमचें वालो में गंदे नाले के पास जाने से साफ इंकार कर दिया।

आज सुबह लगभग 11 बजे नगर में ठेले-खोमचे लगा कर अपने परिवार का गुजारा करने वाले दुकानदार बड़ी संख्या में नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे और ईओ से मुलाकात कर पालिका प्रशासन द्वारा गंजशहीदा इलाके में गंदे नाले के समीप बनाए वेण्डर जोन का जोरदार विरोध किया। ठेले-खोमचे वालो ने इस दौरान कहा कि वेण्डर जोन में गंदगी ही गंदगी है और आने-जाने के कोई ऐसे रास्ता नही है जहां आम नागरिक पहुंच सके। ठेले-खोमचे वालो ने ईओ जेपी यादव से कहा कि नगर की पुरानी अनाज मंडी शहर के बीचोबीच है जहां नगर के अलावा ग्रामीण इलाके के लोग आसानी से पहुंच जाते हैं वहा उनके लिए वेण्डर जोन बना दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का गुजरा कर सके। इस दौरान इंस्पेक्टर हरपाल बाल्यिान और ईओ जेपी यादव ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने जो वेण्डर जोन निर्धारित किए है सभी ठेले-खोमचे वही लगेंगे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण मिला तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताते है कि दोनों अधिकारियों की बात सुनने के बाद ठेले-खोमचे वालो ने तर्क दिया कि अगर वहां ग्राहक न पहुंचा तो उनके होने वाले नुकसान का जिम्मेेदार कौन होेगा? लेकिन दोनों अधिकारी एक ही बात पर डटे रहे कि जाना तो वेण्डर जोन में होगा। पालिका अधिकारी और पुलिस के तानाशाह रवैया के खिलाफ पूर्व पालिका सदस्य के नेतृत्व में ठेले-खोमचे वालो ने मुख्यमंत्री योगी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पुरानी अनाज मंडी में वेंडर जोन बनाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है जहां आसानी से ग्राहक पहुंच जाए वेण्डर जोन वही बनना चाहिए न कि गंजशहीदा के गंदे नाले इलाके में? प्रदर्शन के दौरान ठेले-खोमचों वालो की न सुने जाने पर वह यह कहते हुए वापस लौट गए कि वह पालिका प्रशासन और पुलिस के तानाशाह रवैया के खिलाफ अधिकारियों से लेकर सीएम तक जाने तक नही चूकेंगे।

पुरानी मंडी में ठेले-खोमचे लगाने पर विवादित जमीन-पार्किंग के विवाद खत्म
उझानी। ठेले-खोमचे वालो की पुरानी अनाज मंडी में वेंडर जोन बनाने की मांग ठुकराते हुए उसे ईओ ने विवादित बता दिया और कहा कि पुरानी मंडी पार्किंग के लिए निर्धारित की गई है इस पर पालिका के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल हसन नेताजी और पूर्व सदस्य प्रेमपाल ने ईओ से कहा कि ठेले-खोमचे वालो की रोजी रोटी के सवाल पर पुरानी मंडी की जमीन विवादित हो जाती है जबकि पार्किंग के लिए सभी विवाद खत्म हो जाएंगे। दोनों सदस्यों ने पालिका प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!