बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने निर्देश दिए कि सम्बंधित कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण 31 परियोजनाओं को तत्काल सम्बंधित विभागों को हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। अपूर्ण निर्माण कार्यां को तत्काल पूरा किया जाए।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम ने 10 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यां की गहन समीक्षा की। उन्होंने पाया कि दातागंज स्थित फायर स्टेशन में धनराशि जमा करने के पश्चात भी अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है। डीएम ने विद्युत विभाग के अधीशासी अभियन्ता से इसका कारण जाना तो वह बैठक से नादारद पाए गए। उनके स्थान पर अवर अभियन्ता चन्द्रमणि गौतम मौजूद थे और उन्हें इस सम्बंध में कोई जानकारी ही नहीं थी। डीएम का इस पर पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता का जवाब तलब करने के निर्देश देते हुए अवर अभियन्ता को बैठक से बाहर निकाल दिया। वजीरगंज स्थित आसरा आवासों के निर्माण की समीक्षा में पाया कि 23 ब्लॉकों के निर्माण के सापेक्ष मात्र 10 ब्लॉक ही पूर्ण हो सके हैं और 13 ब्लॉक अपूर्ण हैं। बता दें कि प्रत्येक ब्लॉक में 12 आवास बनाए जा रहे हैं। डीएम ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि जो निर्माण पूर्ण हो चुके हैं, उनके आवंटन हेतु तत्काल समाचार पत्रो में विज्ञापन प्रकाशित कराकर पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया जाए। डीएम ने कछला घाट स्थित कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे मल्टीपर्पज हॉल, गेस्ट हाउस, इण्टर लॉकिंग कार्य की समीक्षा की, तो सम्बंधित कार्यदायी संस्था के अभियन्ता ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिसपर डीएम ने निर्देश दिए कि सम्बंधित विभाग को तत्काल हैण्डओवर किया जाए। इसी संस्था द्वारा सहसवान स्थित ऐतिहासिक धरोहर सरसोता पर मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के तहत 50 लाख रुपए की लागत से मंदिर की बाउन्ड्री वॉल का कार्य हाल ही में किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि इसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी सस्था के अभियन्ता मौजूद रहे।